अपराध

VIDEO :रील नहीं रियल में दिखा फिल्म शोले का रीमेक,इस बार पानी की टंकी पर चढी 'बसंती' वीरु' को जेल से छुड़ाने पर अड़ी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में फिल्म शोले की कहानी उस समय चरितार्थ होती दिखी जब वीरु को जेल से छुड़ाने के लिए बसंती पानी की टंकी पर चढ गयी।प्रेम मे परिजनो और पुलिस की एंट्री के बीच उलझी युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर तरह तरह की चर्चाए होती रहीं।घुघली थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक यवती को भगा ले गया था जिसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ घुघली थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में लगी हुई थी इसी बीच दोनों प्रेमी प्रेमिका ने भाग कर शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों को एक पुत्र भी हुआ पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया फिर पिता की तहरीर पर युवक को पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बताया जा  रहा है कि युवती गुरुवार को महराजगंज में आई हुई थी जिसके बाद वह घर जाने की बजाय नगर चौकी क्षेत्र के शिव नगर में एक पानी की टंकी पर चढ़ गई और अपने प्रेमी को जेल से छुड़वाने की जिद पर अड़ गई। आस पास के लोगो ने यह देख नगर चौकी इंचार्ज को  फोन किया।मौके पर पहुंची पुलिस  दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह से टंकी से नीचे लाने में सफल रही।
एडिशनल एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मार्च में घुघली थाना क्षेत्र में एक नाबालिक युवती की अपहरण की घटना को लेकर उसके पिता द्वारा 363 आईपीसी का अभियोग कुशीनगर के युवक के विरुद्ध दर्ज  कराया गया था ।विवेचना के दौरान युवती ओर युवक  दोनों को बरामद किया गया ओर न्यायलय में  युवती का 164 का बयान हुआ इसके बाद से यह निकाल कर आया कि 4 वर्षों से इन दोनों के संबंध थे तथा एक बच्चा भी था। युवती नाबालिक थी इसलिए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आज कोतवाली क्षेत्र में उस युवक को जेल से छोड़ने को लेकर के युवती  पानी की टंकी पर चढ़ गई जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा समझा कर उतारा गया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश